How to Dismantle a Transformer in Hindi
ट्रांसफार्मर Dismantle करने का कारण
इस आर्टिकल मैं हम 230VAC/16VAC ट्रांसफार्मर को कैसे डिस्मेंटल करते हैं, के बारे सीखेंगे तो चलिए शुरू करते हैं How to Dismantle a Transformer(230V-12V) in Hindi.
किसी खराब या सही ट्रांसफार्मर का पूरा एनालिसिस करने के लिए उसको विभिन्न चरणों की सहायता से खोलने या डिस्मेंटल करने की आवश्यकता होती हैं जिससे हम निम्न पैरामीटर्स के बारे मैं जान सकते हैं। जैसे-
- ट्रांसफार्मर वाइंडिंग शार्ट या ओपन
- ट्रांसफार्मर वाइंडिंग डैमेज
- वाइंडिंग का Un-even या असमतल होना
- ट्रांसफार्मर कोर (E एंड I) डैमेज
- ट्रांसफार्मर Coil इंसुलेशन डैमेज
- प्राइमरी एंड सेकेंडरी वाइंडिंग के बीच इंसुलेटिंग टेप डैमेज
- फ्यूज ओपन डैमेज
- ट्रांसफार्मर बोबिन डैमेज
आवश्यक टूल / औजार
- नोज प्लायर
- वायर कटर
- नाइफ
- हैमर
- चिज़ल
ट्रांसफार्मर Dismantle करने के स्टेप्स
Step 1: डिस्मेंटल ट्रांसफार्मर का स्पेसिफिकेशन

Step 2: ट्रांसफार्मर प्राइमरी साइड
जिस ट्रांसफार्मर को दिससेमब्ले/डिस्मैंटले करना है उसके प्राइमरी साइड के टेप को सावधानी से नाइफ से काट दें।
(ध्यान रखें कोई वायर या वाइंडिंग न कटे)

Step 3: ट्रांसफार्मर सेकेंडरी साइड
जिस ट्रांसफार्मर को दिससेमब्ले/डिस्मैंटले करना है उसके सेकेंडरी साइड के टेप को सावधानी से नाइफ से काट दें।
(ध्यान रखें कोई वायर या वाइंडिंग न कटे)
इसके बाद आप प्राइमरी और सेकेंडरी साइड की वाइंडिंग कनेक्शन को देख सकते हैं की कोई डैमेज/शार्ट/ओपन तो नहीं हैं।

Step 4: ट्रांसफार्मर के दोनों ओर मास्किंग टेप
ट्रांसफार्मर मैं हैमेरिंग(हथोड़ा) करने से पहले वाइंडिंग मैं कट लगने के खतरे से दोनों तरफ की वाइंडिंग मैं मास्किंग टैपिंग कर देनी चाहिए।

Step 3: ट्रांसफार्मर मैं हैमेरिंग
इस काम करते हुए आप को सावधानी रखनी है और चिसेल और हथोड़े से तब तक हमेरिंग करनी होती है। जब तक की सभी E और I ट्रांसफार्मर से अलग नहीं हो जाते। दोस्तों इस काम को करते हुए शारीरिक मेहनत लगेगी।



Step 3: ट्रांसफार्मर की E ब्लॉक और I ब्लॉक

आशा करते हैं आर्टीकल How to Dismantle a Transformer(230V/16V) in Hindi आपको अच्छा लगा होगा। यदि आपको अच्छा लगा तो आप शेयर कर सकते हैं और यदि आपके कोई सुझाव हैं तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं धन्यवाद
Post a Comment